नगालैंड फ़ायरिंग के बाद स्थानीय कबीलों के संगठन कोन्याक यूनियन ने केंद्र सरकार के सामने पाँच माँगे रखी हैं। इसमें सबसे ज़्यादा ज़ोर पूरी वारदात की जाँच और दोषियों को सज़ा दिलाने पर है।
नगा संगठन ने पाँच माँगें रखीं, अफ़्सपा हटाने, सिविल सोसाइटी जाँच पर ज़ोर
- देश
- |
- 7 Dec, 2021
कोन्याक यूनियन ने नगालैंड फ़ायरिेंग की जाँच के लिए स्वतंत्र व निष्पक्ष कमेटी बनाने और उसमें नगा सिविल सोसाइटी के लोगों को रखने की माँग क्यों की है?

यह माँग ऐसे समय आई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में एक बयान में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने की बात स्वीकार की है और उसे ग़लत पहचान का नतीजा बताया है, पर उन्होंने दोषियों को सज़ा देने के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है।
नगालैंडं के जिस ओटिंग ज़िले में यह वारदात हुई, वहां कोन्याक कबीले का बोलबाला है। उनके संगठन कोन्याक यूनियन ने केंद्र सरकार के सामने पाँच माँगें रखते हुए उनके तुरन्त समाधान पर ज़ोर दिया है।