आईएफएफआई के जूरी बोर्ड के हेड नादव लापिड के द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान पर इस फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है। अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा है कि सच सबसे खतरनाक चीज है और यह लोगों को झूठा बना सकती है।
द कश्मीर फाइल्स: विवेक अग्निहोत्री बोले- सच सबसे खतरनाक चीज है
- देश
- |
- 29 Nov, 2022
आईएफएफआई के जूरी बोर्ड के हेड नादव लापिड लापिड ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था।

लापिड ने सोमवार को 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव यानी आईएफएफआई के समापन समारोह में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था। उनके बयान के बाद सोशल मीडिया और टीवी पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
इस फिल्म में अनुपम खेर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। लापिड के बयान के बाद अनुपम खेर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह प्री प्लांड बयान था क्योंकि उसके बाद टूलकिट गैंग भी सक्रिय हो गया। खेर ने कहा कि इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।