जब से फ़र्जी ढंग से टीआरपी बढ़ाने और इसमें रिपब्लिक टीवी के शामिल होने की बात सामने आई है, पूरी मीडिया इंडस्ट्री सवालों के घेरे में है। इसे लेकर मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की और कुछ दिन पहले पूरी संपादकीय टीम के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करा दी।
रिपब्लिक टीवी की टीआरपी बढ़ाने को हर महीने 15 लाख का भुगतान!
- देश
- |
- |
- 3 Nov, 2020
जब से फ़र्जी ढंग से टीआरपी बढ़ाने और इसमें रिपब्लिक टीवी के शामिल होने की बात सामने आई है, पूरी मीडिया इंडस्ट्री सवालों के घेरे में है।

अब एक और जोरदार ख़ुलासा टीआरपी घोटाले में हुआ है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत को बताया है कि इस मामले में अभियुक्त एक शख़्स ने स्वीकार किया है कि उसे एक दूसरा अभियुक्त हर महीने 15 लाख रुपये देता था।
पैसे लेने वाले शख़्स का नाम अभिषेक कोलावडे है और वह मुंबई में मैक्स मीडिया नाम की मार्केटिंग फ़र्म चलाता है। कोलावडे को यह रकम आशीष चौधरी देता था और यह रिपब्लिक टीवी की व्यूवरशिप के आंकड़ों को बढ़ाने के लिए घरों के चयन के लिए दी जाती थी।
आशीष का नाम कोलावडे से पूछताछ के दौरान सामने आया था और उसे 28 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया गया था।