loader

रिपब्लिक टीवी की टीआरपी बढ़ाने को हर महीने 15 लाख का भुगतान!

जब से फ़र्जी ढंग से टीआरपी बढ़ाने और इसमें रिपब्लिक टीवी के शामिल होने की बात सामने आई है, पूरी मीडिया इंडस्ट्री सवालों के घेरे में है। इसे लेकर मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की और कुछ दिन पहले पूरी संपादकीय टीम के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करा दी। 

अब एक और जोरदार ख़ुलासा टीआरपी घोटाले में हुआ है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत को बताया है कि इस मामले में अभियुक्त एक शख़्स ने स्वीकार किया है कि उसे एक दूसरा अभियुक्त हर महीने 15 लाख रुपये देता था। 

पैसे लेने वाले शख़्स का नाम अभिषेक कोलावडे है और वह मुंबई में मैक्स मीडिया नाम की मार्केटिंग फ़र्म चलाता है। कोलावडे को यह रकम आशीष चौधरी देता था और यह रिपब्लिक टीवी की व्यूवरशिप के आंकड़ों को बढ़ाने के लिए घरों के चयन के लिए दी जाती थी। 

आशीष का नाम कोलावडे से पूछताछ के दौरान सामने आया था और उसे 28 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया गया था। 

ताज़ा ख़बरें

आशीष चौधरी क्रिस्टल ब्रॉडकास्ट नाम की कंपनी चलाता है। पुलिस ने जो अर्जी अदालत में दाखिल की है, उसके मुताबिक़, आशीष ने कहा है कि उसे हवाला ऑपरेटर्स के जरिये पैसा मिलता था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक़, पुलिस ने हवाला ऑपरेटर्स के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी और कहा कि अभी जांच जारी है। 

टीआरपी घोटाले पर देखिए चर्चा- 

पुलिस ने कोलावडे और आशीष की रिमांड के लिए दायर अर्जी में कहा है कि कोलावडे को आशीष चौधरी से हर महीने 15 लाख रुपये मिलते थे। 

पुलिस के अनुसार, कोलावडे ने कहा है कि वह इस रकम को रामजी वर्मा, दिनेश विश्वकर्मा और उमेश मिश्रा को भी बांटता था। ये तीनों वे लोग हैं, जिनके घरों में बार-ओ-मीटर लगे थे और उन्हें रिपब्लिक टीवी को लंबे समय तक अपने घरों में चालू रखने के लिए पैसे दिए जाते थे। 

रिमांड के लिए दायर अर्जी में यह भी कहा गया है कि जांच के दौरान कोलावडे ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उसे वाउ म्यूजिक चैनल और रिपब्लिक भारत हिंदी न्यूज़ चैनल के अधिकारियों से 2017 से जुलाई 2020 के बीच पैसा मिला था।

टीओआई के मुताबिक़, एक पुलिस अफ़सर ने कहा कि कोलावडे के घर से तलाशी लेने पर 11.7 लाख रुपये मिले हैं। इसके अलावा 2 लाख रुपये आशीष के ठाणे स्थित दफ़्तर से मिले हैं। 

अदालत ने इस अर्जी को पढ़ने के बाद आशीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और कोलावडे की पुलिस हिरासत को 5 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया। 

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच रिपब्लिक टीवी, फकत मराठी, बॉक्स सिनेमा, न्यूज़ नेशन, महा मूवीज और वाउ चैनल के दर्शकों की संख्या के आंकड़े बढ़ने को लेकर जांच कर रही है।

महाराष्ट्र सहित देश भर में इन दिनों टीआरपी घोटाले को लेकर जबरदस्त शोर है। पिछले महीने मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह ने फ़र्जी टीआरपी घोटाले की बात कहकर मीडिया इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया था। इस घोटाले में रिपब्लिक टीवी समेत 3 टीवी चैनलों का नाम सामने आया था। टीआरपी मापने वाले संगठन बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। 

मुंबई पुलिस की मानें तो टीआरपी में हेरफेर का यह मामला सिर्फ मुंबई और महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं है और इसकी जड़ें कई अन्य राज्यों तक भी फैली हुई हैं। 

मुंबई पुलिस और रिपब्लिक टीवी के बीच जारी जंग कुछ दिन पहले तब बहुत बढ़ गई थी, जब रिपब्लिक टीवी की संपादकीय टीम के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया था। 

मुंबई पुलिस ने मराठी चैनलों 'फकत मराठी’ और 'बॉक्स सिनेमा' के अकाउंटेंट और कुछ विज्ञापन एजेंसियों के लोगों को भी तलब किया था।

पुलिसकर्मियों को भड़काने का आरोप

एफ़आईआर में शिकायतकर्ता पवार ने आरोप लगाया था कि रिपब्लिक टीवी की ओर से एक ख़बर चलाई गई थी, जिसमें मुंबई महानगर के पुलिसकर्मियों के बीच असंतोष भड़काने की कोशिश की गई और मुंबई पुलिस की मानहानि भी की गई। 

पवार के मुताबिक़, 22 अक्टूबर को शाम 7 बजे एंकर शिवानी गुप्ता ने चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि परमबीर सिंह पुलिस फ़ोर्स का नाम बदनाम कर रहे हैं और अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए पुलिस से मिली ताक़त का इस्तेमाल कर रहे हैं। पवार के मुताबिक़, एंकर ने यह भी कहा कि कई अफ़सर उनसे ख़ुश नहीं हैं। 

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्णब गोस्वामी ने कहा था कि चैनल के एक हज़ार मीडियाकर्मियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। 

देश से और ख़बरें

अदालत की तगड़ी फटकार 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिपोर्टिंग के तरीके को लेकर रिपब्लिक चैनल को हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने तगड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने कहा था कि खोजी पत्रकारिता करने का अधिकार सबको है लेकिन वह करते हुए नियम-क़ायदों का एक दायरा है जिसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 

अदालत ने रिपब्लिक टीवी के वकील से कहा था, ‘क्या आपको नहीं पता कि हमारे संविधान में जांच का अधिकार पुलिस को दिया गया है? आत्महत्या के मामले के नियम क्या आप लोगों को नहीं पता हैं? यदि नहीं पता हैं तो सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) के नियमों को पढ़ लीजिये।’ 

अदालत ने आगे कहा था, ‘जब किसी मामले की जांच चल रही है कि वह आत्महत्या है या हत्या? ऐसे में क्या आप अपने चैनल से चिल्ला-चिल्लाकर कह सकते हैं कि यह हत्या है? आप ‘रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करो’ की मुहिम अपने चैनल के माध्यम से या सोशल मीडिया पर कैसे चला सकते हैं? यह किस प्रकार की खोजी पत्रकारिता है?’ 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें