समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार को एक बार फिर बिगड़ गई। मुलायम सिंह यादव बीते कई दिनों से गुड़गांव में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। मुलायम की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेताओं ने उनके पुत्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फोन कर सपा संस्थापक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।