शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि अमरावती के सांसद नवनीत राणा ने बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया, जिनकी हाल ही में जेल में मौत हो गई थी। राउत के अनुसार, लकड़ावाला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में और डी-कंपनी के साथ उसके संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था।
राउत ने इस मामले की ईडी से जांच कराने की मांग की और कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है। राउत का कहना है कि ईडी ने यूसुफ लकड़वाला के तमाम खातों की जांच की, पैसा कहां से आया, कहां गया लेकिन ईडी ने यूसुफ लकड़वाला द्वारा नवनीत राणा को भेजे गए पैसे की जांच नहीं की। ईडी उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई नवनीत राणा को बचाने की कोशिश कर रहा है। इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था।
सांसद नवनीत राणा के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैंः संजय राउत
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
शिवसेना नेता संजय राउत का आरोप है कि सांसद नवनीत राणा के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं। उन्होंने डी कंपनी से कथित तौर पर जुड़े और फिल्म निर्माता यूसुफ लकड़वाला से 80 लाख रुपये का लोन लिया था। जिसकी ईडी ने जांच नहीं की, जबकि ईडी ने यूसुफ लकड़वाला को मनी लॉन्ड्रिंग और डी कंपनी से संबंध रखने के आरोपों में ही गिरफ्तार किया था।
