प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए उज्बेकिस्तान के समरकंद की यात्रा पर जाएँगे। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है। 15 और 16 सितंबर को होने वाले उस सम्मेलन में चीन के प्रीमियर शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ जैसे नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। इस शिखर सम्मेलन में इन देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की भी संभावना है। क्या ये मुलाक़ातें अहम साबित होंगी?