दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 30,64,894 हो गयी है जबकि 2,11,609 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,543 मामले सामने आए और देश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 29,435 हो गयी है।
भारत में सोमवार को वायरस से संक्रमित 62 लोगों की मौत हुई, जो अब तक एक दिन में सबसे ज़्यादा है। देश भर में अब तक 934 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
महाराष्ट्र में अब तक 8,590 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें अकेले मुंबई में संक्रमित होने वालों की संख्या 5,776 है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की तादाद 3,108 हो गयी है। राज्य में अब तक 54 लोगों की मौत वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है।
दिल्ली में अब तक देश के किसी भी शहर से सबसे ज़्यादा कंटेनमेंट ज़ोन बन चुके हैं और इनकी संख्या 99 पहुंच चुकी है।
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में ढील देते हुए मंगलवार से इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को काम शुरू करने की छूट दी है।
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 10,10,507 हो गया है जबकि 56,803 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में संक्रमितों की संख्या 2,29,422 हो गई है जबकि 23,521 लोगों का जान गंवानी पड़ी है।
इटली में 1,99,414 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 26,977 लोगों की मौत हुई है।
अपनी राय बतायें