पुलवामा हमले में अपना हाथ न होने की बात कहने वाला पाकिस्तान नेशनल इन्वेस्टिगेंटिग एजेंसी (एनआईए) की चार्जशीट के बाद बेनक़ाब हो गया है। इस चार्जशीट में एनआईए ने ऐसे हैरान करने वाले खुलासे किए हैं जिन्हें पाकिस्तान चाहकर भी नहीं नकार सकता। फ़रवरी, 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और बालाकोट में चल रहे आतंकी शिविरों पर बम गिराए थे।
पुलवामा: पाक बेनक़ाब, हमले के साज़िशकर्ता उमर के बैंक खातों में डाली गई थी रकम
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पुलवामा हमले में अपना हाथ न होने की बात कहने वाला पाकिस्तान नेशनल इन्वेस्टिगेंटिग एजेंसी (एनआईए) की चार्जशीट के बाद बेनक़ाब हो गया है।

एनआईए ने कहा है कि पुलवामा हमले के दौरान आतंकियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच कई घंटों तक बातचीत हुई। एनआईए की 13,500 पन्नों की चार्जशीट में पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और इसके आकाओं की बातचीत का पूरा ब्यौरा दिया गया है।