तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ने कहा है कि वह अपना काम उसी तरह करेंगे जिस तरह वह पहले किया करते थे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए इस तरह के आरोप पर कि उन्हें उनके ट्वीट के लिए 2 करोड़ रुपये मिले, ज़ुबैर ने कहा कि जांच के दौरान उनसे इस बारे में किसी ने नहीं पूछा।
2 करोड़ रुपये के आरोप पर ज़ुबैर बोले- किसी ने नहीं पूछा
- देश
- |
- 23 Jul, 2022
ज़ुबैर पर ट्वीट के लिए 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप किसने लगाया था। ज़ुबैर 24 दिन बाद 20 जुलाई को जेल से बाहर आए थे।

बता दें कि मोहम्मद ज़ुबैर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने उनके 2018 में किए गए एक ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया था। ज़ुबैर 24 दिन बाद 20 जुलाई को जेल से बाहर आए थे।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की एडिशनल एडवोकेट जनरल गरिमा प्रसाद ने कहा था कि ज़ुबैर को उनके ट्वीट के लिए रुपए मिलते हैं। एडिशनल एडवोकेट जनरल ने कहा था कि यह बात ज़ुबैर ने स्वीकार की है कि वह जितने दुर्भावनापूर्ण ट्वीट करते हैं उतना ही ज्यादा पैसा उन्हें मिलता है। उन्होंने कहा था कि ज़ुबैर को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल चुके हैं।