कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की चर्चा एक बार फिर लोगों की जुबान पर है। बीते 24 घंटों में आए 1 लाख से ज़्यादा मामलों के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्या देश में लॉकडाउन लग सकता है। कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान वे कोरोना के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा भी करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक शाम को 6.30 बजे होगी।
कोरोना: 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम मोदी
- देश
- |
- 5 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की चर्चा एक बार फिर लोगों की जुबान पर है। बीते 24 घंटों में आए 1 लाख से ज़्यादा मामलों के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्या देश में लॉकडाउन लग सकता है।

प्रधानमंत्री ने 17 मार्च को भी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी और इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर त्वरित और निर्णायक क़दम उठाने के लिए कहा था।