संसद से ग़ैर हाजिर रहने वाले बीजेपी सांसदों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बेहद सख़्त दिखे। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी ने ऐसे सांसदों को चेताया और कहा कि आप ख़ुद को बदल लें वरना अपने आप बदलाव हो जाएगा।
संसद सत्र में जिस तरह विपक्ष ने किसानों के या सांसदों के निलंबन को लेकर एकजुटता दिखाई है, उससे सरकार दोनों सदनों में घिरती दिख रही है। नगालैंड में सुरक्षा बलों की फ़ायरिंग में 14 लोगों की मौत के मामले को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है।
ऐसे में बीजेपी की रणनीति क्या हो, इसे तय करने के लिए मंगलवार सुबह दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई।
इस बैठक में ही प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को यह चेतावनी दी। मोदी की यह चेतावनी सांसदों के साथ ही उन मंत्रियों के लिए भी मानी जा रही है, जो संसद सत्र के दौरान ग़ैर हाज़िर रहते हैं।
संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा, “संसद और बैठकों में नियमित रूप से रहिए। मेरे लिए बार-बार इस बारे में कहना ठीक नहीं होगा।”
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी मौजूद थे।
अपनी राय बतायें