प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी18 को एक इंटरव्यू दिया। इस बहस में पड़े बिना इस चैनल के मालिक अंबानी हैं, ये जानते हैं कि मोदी ने क्या कहा और विवाद का विषय क्या है। 


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह इस बात से 'हैरान' हैं कि लोग उनकी 'घुसपैठिया' टिप्पणी की व्याख्या मुसलमानों के खिलाफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ”गरीब परिवारों में भी अधिक बच्चे होते हैं। गरीब परिवारों में भी यही स्थिति है। जहां गरीबी है, वहां अधिक बच्चे हैं, चाहे उनका सामाजिक दायरा कुछ भी हो।”
  • मैंने कभी भी "हिंदू या मुस्लिम" का जिक्र नहीं किया।