loader

बंगाल गवर्नर आनंद बोस के ख़िलाफ़ एक और महिला की शिकायत आई सामने 

पश्चिम बंगाल के राजभवन की स्टाफ द्वारा राज्यापाल सीवी आनंद बोस पर लगाए गए छेड़छाड़ का आरोप अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि एक अन्य महिला द्वारा की गई एक शिकायत सामने आ गई है। यह मामला एक साल पुराना बताया जाता है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल बोस के खिलाफ एक अन्य महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर शहर की पुलिस ने इसी हफ्ते बंगाल के गृह सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी है।

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि यह आरोप पिछले साल तब सामने आया जब महिला ने सीधे मुख्यमंत्री के पास शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को दावे की जांच करने का निर्देश दिया गया। हालाँकि, अभी तक कोई औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

ताज़ा ख़बरें

अंग्रेज़ी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस महिला के साथ कथित घटना पिछले साल जनवरी में दिल्ली में हुई थी। अधिकारी ने कहा है, 'महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने (गवर्नर) उसे एक व्यक्तिगत परेशानी में मदद का वादा किया था। उन्होंने उसे दिल्ली भेज दिया और अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से एक होटल में उसके रहने की व्यवस्था की। वह स्वयं एक सरकारी आवास में रुके थे। कथित घटना उस यात्रा के दौरान हुई।' 

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कुछ महीने बाद महिला ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, जिसके आधार पर सीएमओ ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी। यह रिपोर्ट इसी साल 10 मई को गृह सचिव के कार्यालय को सौंपी गई। अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं कि रिपोर्ट में क्या है। अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार शहर के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, राज्यपाल और उनके सचिव की आधिकारिक आईडी पर इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए संदेश और ईमेल भेजे जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला है।

पुलिस ने कहा है कि यह जांच राजभवन की एक युवा कर्मचारी की शिकायत की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल से जुड़ी नहीं है। कर्मचारी ने बोस पर इस साल 24 अप्रैल और 2 मई को गवर्नर हाउस में उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। कर्मचारी के आरोपों पर अलग से जांच रिपोर्ट सौंपी गई है। 
यही वह मामला है जिसको क़रीब एक पखवाड़ा पहले टीएमसी ने मुद्दा बना दिया था। तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले और सागरिका घोष ने 2 मई को दावा किया था कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह राजभवन गई तो राज्यपाल ने यौन उत्पीड़न किया।
सागरिका घोष ने महिला के आरोपों को लेकर एक वीडियो बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि "बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप ने कोलकाता में राजभवन की प्रतिष्ठा को ख़तरे में डाल दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी का आज (2 मई को) कोलकाता पहुंचने और राजभवन में रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है। क्या मोदी सीवी आनंद बोस से स्पष्टीकरण मांगेंगे?'
पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

हालाँकि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस आरोप को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि चुनावी लाभ के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने एएनआई से कहा था, 'सच्चाई की जीत होगी। मैं गढ़ी गई कहानियों से डरता नहीं हूं। अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी लाभ चाहता है, तो भगवान उन्हें आशीर्वाद दें। लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते।'

बोस के खिलाफ कथित शारीरिक उत्पीड़न के दो आरोपों के बावजूद पुलिस उनके खिलाफ औपचारिक आरोप नहीं लगा पाई है। ऐसा इसलिए कि राज्यपाल को संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत संवैधानिक छूट मिली हुई है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें