#WATCH | TMC MP Mahua Moitra says "India has lost confidence in you (PM Modi). The spectacle of the prime minister of the greatest democracy bowing to religious Seers of a majority in the chamber of the new Parliament fills us with shame, police manhandling and filing FIRs… pic.twitter.com/BBFMVIqExC
— ANI (@ANI) August 10, 2023
संसद में अपने ओजस्वी भाषण के लिए मशहूर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जबरदस्त अटैक किया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए, लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह प्रस्ताव सदन में सफल होने के लिए नहीं आया है, बल्कि सरकार पर अविश्वास से अधिक, यह प्रस्ताव 'सरकार में विश्वास नहीं रखने' और विपक्षी गठबंधन इंडिया में विश्वास रखने को लेकर है। महुआ कहा कि मणिपुर की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में अलग है। मणिपुर में 'घृणा अपराध और गृह युद्ध' चल रहा है।