संसद में अपने ओजस्वी भाषण के लिए मशहूर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जबरदस्त अटैक किया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए, लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह प्रस्ताव सदन में सफल होने के लिए नहीं आया है, बल्कि सरकार पर अविश्वास से अधिक, यह प्रस्ताव 'सरकार में विश्वास नहीं रखने' और विपक्षी गठबंधन इंडिया में विश्वास रखने को लेकर है। महुआ कहा कि मणिपुर की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में अलग है। मणिपुर में 'घृणा अपराध और गृह युद्ध' चल रहा है।