loader
एलोन मस्क पीएम मोदी के साथ।

यूएस में मोदीः एलोन मस्क पीएम से मिले, टेस्ला भारत में निवेश करेगी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलोन मस्क से मुलाकात की। बैठक के बाद मस्क ने मीडिया से कहा, "मैं मोदी का प्रशंसक हूं। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात शानदार रही और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। वह कुछ साल पहले हमारे कारखाने आए थे। इसलिए हम एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं। एलोन मस्क ने कहा मैं भारत के भविष्य के बारे में अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री इससे पहले 2015 में मस्क से कैलिफोर्निया में टेस्ला मोटर्स के कारखाने के दौरे के दौरान मिले थे।

टेस्ला के भारत आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, "मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी और जल्द से जल्द ऐसी कोशिश होगी।" ट्विटर प्रमुख ने कहा, "पीएम मोदी वास्तव में भारत की बहुत चिन्ता (केयर) करते हैं क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हमें बस सही समय का इंतजार है। वह वाकई भारत के लिए सही काम करना चाहते है। वह ओपन हैं, वह कंपनियों के लिए मददगार होना चाहते हैं। लेकिन साथ ही यह भी तय करते हैं कि वो भारत के लिए लाभप्रद हो।"

मस्क ने कहा। "मैं भारत के भविष्य के बारे में अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं।"

ताजा ख़बरें
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक इंटरव्यू में मस्क से पूछा कि क्या वाहन निर्माता की भारतीय बाजार में दिलचस्पी है। मस्का का जवाब था- "बिल्कुल।" उन्होंने कहा कि टेस्ला द्वारा इस साल के अंत तक भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जगह को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री मंगलवार रात न्यूयॉर्क में उतरने के बाद विभिन्न क्षेत्रों के लगभग दो दर्जन विचारकों से मिल रहे हैं। 
इन नेताओं में नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं। मस्क के अलावा प्रधानमंत्री ने लेखक रॉबर्ट थरमन और सांख्यिकीविद् निकोलस नसीम तालेब से भी मुलाकात की। इसके अलावा उनकी सूची में भारतीय-अमेरिकी गायक फालू शाह, लेखक और शोधकर्ता जेफ स्मिथ, पूर्व अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमैन, राजनयिक डैनियल रसेल और रक्षा विशेषज्ञ एलब्रिज कोल्बी हैं।

प्रधान मंत्री मंगलवार सुबह भारत से अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए रवाना हुए थे। प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना है। इसके अलावा व्यापार जगत के नेताओं और भारतीय प्रवासियों के साथ बैठकें और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज शामिल हैं। इस सिलसिले में एलोन मस्क के साथ हुई मुलाकात किसी बिजनेस लीडर से होने वाली पहली मुलाकात है। हालांकि उनके एजेंडे में डिफेंस संबंधित बैठकें ज्यादा हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें