loader
गुजरात के दाऊदी बोहरा मुसलमानों के बीच मोदी

मोदी-मंडली के मुस्लिम विरोधी बयान बढ़े, लेकिन चुनाव में माहौल क्यों नहीं बन रहा?

लोकसभा चुनाव का तीन चरण पूरा हो चुका है। लेकिन भाजपा के लोग शिकायत कर रहे हैं कि माहौल नहीं बन रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर मोदी का माहौल बना हुआ है, लेकिन जैसे ही मतदान का कोई चरण आता है, भाजपा नेताओं को ग्राउंड से माहौल की सूचना कुछ और ही आती है। यूपी में सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। केंद्र की सरकार का फैसला भी वहीं से होना है। मंगलवार को वहां तीसरे चरण  का मतदान हुआ, कुल 57.34% वोट पड़े। 2019 में तीसरे फेस में 60 फीसदी वोट पड़े थे। इस तरह पिछले दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। जबकि मोदी ने मुसलमानों को टारगेट करने वाले सबसे ज्यादा भाषण उत्तर भारत और खासकर यूपी में दिए हैं। 

इस चुनाव में विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक संकट, मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाया। भाजपा सरकार और मोदी के पास इन सवालों का जवाब नहीं है। इसीलिए स्वर में बदलाव आया। मुसलमानों की 20 फीसदी मुसलमानों की आबादी के मुकाबले हिन्दुओं की 80 फीसदी आबादी है और इस बड़ी आबादी का वोट पाने के लिए मोदी को नैरेटिव गढ़ने पड़ रहे हैं। लेकिन मतदाताओं का ध्यान इस बार अंगद का पैर बन गया है। मतदाता अपने बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने को तैयार नहीं हैं। मोदी ने 7 अप्रैल को जो भाषण मुसलमानों के मद्देनजर दिया, वो बहुत सतही माना गया और विपक्ष ने या किसी मुस्लिम संगठन ने उसकी चर्चा तक नहीं की। मोदी और भाजपा को यही व्यथित कर रहा है।

ताजा ख़बरें
मोदी के विवादास्पद बयानों पर आगे बताने से पहले यह भी जानिए कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने टाइम्स नाऊ को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि वो इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन मुसलमानों को आत्म मंथन करना होगा कि मुसलमान आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहे हैं। मोदी ने मुसलमानों को यह भी सलाह दी कि वो किसी पार्टी को हराने या जिताने की बात न करें। मोदी के इस बयान में कोई हर्ज नहीं है लेकिन जैसे ही आप उनके मुसलमानों से संबंधित बयानों पर नजर डालेंगे तो बार-बार सोचने पर मजबूर होंगे कि आखिर मोदी के बयानों में इतना विरोधाभास क्यों है। उनके इसी विरोधाभास की वजह से सोशल मीडिया पर मजाक भी चल पड़ा है। (मोदी एक तरफ तो कहते हैं कांग्रेस ने 75 वर्षों में किया क्या है, दूसरी तरफ कहते हैं कि अगर कांग्रेस आ गई तो मुसलमानों को छीनकर सब दे देगी, तो 75 साल से फिर कांग्रेस क्या कर रही थी)

अभी तक का सबसे विवादास्पद बयान

पीएम मोदी ने 7 मई को मध्य प्रदेश के धार में अब तक दो सबसे बड़े विवादास्पद बयान दिए। मोदी ने धार की रैली में कहा-  "कांग्रेस पार्टी का इरादा अल्पसंख्यकों को खेल में महत्व देना है। इसका मतलब है कि धर्म के आधार पर कांग्रेस तय करेगी कि क्रिकेट टीम में कौन रहेगा और कौन नहीं। यही सब करना था तो 1947 में ही भारत का नामो निशान मिटा देना था...।"

"

मोदी के इस बयान से उन मुस्लिम क्रिकेटरों को धक्का लगा होगा जिन्होंने अपनी मेहनत से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। मोदी के इस बयान की किसी भी गैर मुस्लिम भारतीय खिलाड़ी ने निन्दा नहीं की। यह चिन्ता की बात है। सोशल मीडिया पर आम लोगों की प्रतिक्रिया जरूर दिखाई दी। लेकिन भारत के नामी खिलाड़ी इस पर कुछ न कुछ कह सकते थे, गुस्सा तो किसी भी रूप में आ सकता था। 
इसी धार की रैली में मोदी ने एक और विवादास्पद बात कही। मोदी ने कहा कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए 400 सीटों का जनादेश चाहते हैं ताकि यह तय किया जा सके कि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 वापस न लाए और अयोध्या में राम मंदिर पर "बाबरी ताला" न लगाए। यहां पर शब्द बाबरी ताला पर गौर कीजिए। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन खुद मोदी ही कर चुके हैं। मुसलमान इस पर अपना दावा भी छोड़ चुके हैं। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में कुछ मुस्लिम भी पहुंचे थे। लेकिन मोदी ने 7 मई की रैली में इस मुद्दे को जानबूझकर उभारा। क्योंकि सीएसडीएस के सर्वे ने हमें पिछले दिनों बताया था कि इस चुनाव में राम मंदिर अब कोई मुद्दा नहीं रहा। 
मोदी के बाबरी ताले वाली बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलग संदर्भ के साथ बुधवार को लखीमपुर खीरी में दोहराई। लखीमपुर खीरी वही लोकसभा क्षेत्र है, जहां से अजय मिश्रा टेनी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों पर जीप चढ़ाकर उन्हें रौंदने का आरोप है। अमित शाह उन्हीं टेनी का प्रचार करने बुधवार को आए थे। अमित शाह ने कहा- अगर गलती से भी ये दो शहजादे आ गए तो राम मंदिर पर बाबरी ताला लगवा देंगे। अमित शाह को अपना यह जुमला इतना पसंद आया कि अपने वीडियो बयान को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।  यह भाषण कितना साम्प्रदायिक है, सोशल मीडिया पर हो रही प्रतिक्रिया से पता चलता है। लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग सो रहा है। उसने मोदी, अमित शाह से लेकर भाजपा के तमाम नेताओं के भाषणों को सामान्य बना दिया है।
मोदी ने पहली बार मुसलमानों की आड़ लेकर कांग्रेस पर हमला नहीं किया है। 2014 से लेकर अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं, उसमें मोदी ने मुसलमानों पर तीखे हमले किए हैं। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में यह इतनी सामान्य बात हो गई है कि अब लोग उनकी बात पर तवज्जो तक नहीं दे रहे हैं। लेकिन यह सामान्य बात असाधारण स्थितियां पैदा कर रही हैं। इससे कम से कम भाजपा समर्थक लोगों में मुसलमानों के लिए नफरत बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ जनता की समझदारी भी बढ़ रही है।

'कांग्रेस 1 भैंस मुसलमान को दे देगी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई को गुजरात के बनासकांठा में कहा -  "यदि आपके पास दो भैंस हैं, तो सत्ता में आने पर कांग्रेस एक छीन कर मुसलमानों को दे देगी। कांग्रेस देश के लोगों को लिखित रूप में दे कि वो धर्म-आधारित आरक्षण लागू नहीं करेगी।" 

मोदी ने 2 मई को गुजरात के आनंद जिले में कहा- "मैं भव्य परिवार के राजकुमार (राहुल गांधी) और पूरे कांग्रेस तंत्र को चुनौती देता हूं...कांग्रेस और उसके सदस्यों को यह लिखित में देना होगा कि वे संविधान बदलने के बाद धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे, वे देश को नहीं बांटेंगे।"

 

वोट जिहाद

गुजरात की ही रैलियों में मोदी ने 2 मई को यह भी कहा- इंडिया गठबंधन के नेता मुस्लिम मतदाताओं से "वोट जिहाद" करने की अपील कर रहे हैं। INDI (इंडिया) गठबंधन का साफ कहना है कि सभी मुसलमानों को एकजुट होकर वोट करना चाहिए। लोकतंत्र के उत्सव में वोट जिहाद की बात कर उन्होंने लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है। वोट जिहाद की यह बात कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति को भी आगे बढ़ाती है।”

'मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस'

मोदी ने 3 मई 2024 को झारखंड की रैली में कहा- अब कांग्रेस की नजर एससी, एसटी, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने पर है। कांग्रेस को गुस्सा इसलिए है, क्योंकि आदिवासी, दलित, गरीब और ओबीसी बीजेपी का समर्थन करते हैं। कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।

मोदी ने 3 मई को पश्चिम बंगाल की रैली में कहा- हमारे देश में दशकों से वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे से चुपचाप चलता था। वो (इंडिया अलायंस) इतने हताश और निराश हो चुके हैं, कि अब पहली बार, वोट जिहाद की सार्वजनिक घोषणा कर रहे हैं। इसीलिए, वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार, TMC और Left, सभी चुप हैं। यानी अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं।

मुसलमानों पर भाजपा का नफरती वीडियो

30 अप्रैल को, भाजपा ने इंस्टाग्राम सहित तमाम सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो प्रकाशित किया, जिसमें मोदी के राष्ट्र को बचाने के लिए आने से पहले, मध्ययुगीन भारत पर हमला करने और उसकी संपत्ति लूटने वाले हिंसक और लालची मुस्लिम पुरुष हमलावरों का रूढ़िवादी चित्रण दिखाया गया था। वीडियो में बताया गया अगर कांग्रेस चुनी गई तो वह हिंदू धन और संपत्ति को मुसलमानों के बीच बांट देगी। इस वीडियो के खिलाफ तमाम नागरिक संगठनों ने ऐतराज जताया। केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत की गई। अदालत में जाने की धमकी दी गई। भाजपा ने सोशल मीडिया से अगले दिन इस एनिमेटेड वीडियो को हटा लिया।

कांग्रेस घोषणापत्र को मुस्लिम लीगी कहाः 29 अप्रैल को मोदी ने कहा- 2024 के उनके मेनिफेस्टो में भी पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। उन्होंने जो स्थितियां बनाई हैं, जिस प्रकार से संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिस प्रकार बाबा साहेब को अपमानित करते हैं। SC- ST के आरक्षण पर भी तलवार लटका देते हैं। ओबीसी का तो जीना मुश्किल कर देंगे। क्या देश की जनता को हमें प्रशिक्षित करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए। उसी दिन मोदी ने टीवी18 को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा था- कांग्रेस का एक्स-रे से मतलब है - हर परिवार में जाना, घर-घर छापा मारना। अगर कोई महिला अनाज की बोरी में भी अपने गहने छिपा कर रखी है तो वो उसका भी एक्स-रे करेंगे। उनकी जमीनों का हिसाब-किताब करेंगे और फिर उसे री-डिस्ट्रीब्यूट (मुसलमानों) करेंगे। ये पूरी तरह अर्बन नक्सल सोच का प्रकटीकरण है। इसलिए उनकी पूरी जमात चुप है। (इंटरव्यू लेने वालों ने मोदी को पलट कर यह नहीं बताया कि ऐसा कांग्रेस के घोषणापत्र में कहां लिखा है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति छीनकर मुसलमानों को बांट दी। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश में राज किया, क्या उसने कभी दूसरों की संपत्ति छीनकर मुसलमानों में बांटी)

'कांग्रेस मंगलसूत्र और गोल्ड चुराकर मुसलमानों को बांट देगी'

पीएम मोदी का 22 अप्रैल का अलीगढ़ में दिया गया भाषण बांसवाड़ा (राजस्थान) में 21 अप्रैल को दिए भाषण से ज्यादा खतरनाक था। मोदी ने सोमवार 22 अप्रैल को अलीगढ़ में कहा था-  "मैं देशवासियों को चेतावनी देना चाहता हूं। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की नजर आपकी कमाई और आपकी संपत्ति पर है। कांग्रेस के 'शहजादा' (राहुल गांधी) कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आती है सत्ता में, वे जांच करेंगे कि कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी संपत्ति है... हमारी माताओं और बहनों के पास सोना (गोल्ड) है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा करता है महिलाओं का 'मंगलसूत्र', मां-बहनों का गोल्ड चुराना है इनका इरादा... अगर आपके गांव में किसी पुराने पूर्वज का घर है और आपने अपने बच्चों के भविष्य के लिए शहर में एक छोटा सा फ्लैट भी खरीदा है दोनों में से एक को छीन लेंगे...ये माओवादी सोच है, ये कम्युनिस्टों की सोच है ऐसा करके वो पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं अब यही नीति कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन भारत में लागू करना चाहते हैं।" हालांकि कांग्रेस के घोषणापत्र में ऐसा कुछ कहीं नहीं लिखा है।

मुसलमानों को घुसपैठिया कहाः पीएम मोदी ने 21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा की रैली में कहा- अगर विपक्षी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वह "आपकी सारी संपत्ति इकट्ठा करेगी और इसे उन लोगों को वितरित कर देगी जिनके पास अधिक बच्चे हैं" और "घुसपैठियों" को। बता दें कि मोदी की इन टिप्पणियों को व्यापक रूप से मुसलमानों के संदर्भ के रूप में देखा गया। विदेशी मीडिया ने भी इस टिप्पणी का संज्ञान लिया। विदेशी मीडिया ने बताया कि आरएसएस और भाजपा लंबे समय से इस बात का प्रचार कर रहे हैं कि भारत में आबादी बढ़ाने के लिए मुसलमान जिम्मेदार हैं। ये लोग ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं। इसी तरह ये लोग घुसपैठिये शब्द का इस्तेमाल भी मुसलमानों के संदर्भ में करते हैं। विदेशी मीडिया और भारत के विपक्षी दलों ने मोदी के राजस्थान के भाषण को हेट स्पीच श्रेणी में रखा है।

19 अप्रैल को मोदी अमरोहा में थे। वहां उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के नाम को भुनाना चाहा। अमरोहा के लोगों को मोदी ने बताया कि शमी को अर्जुन पुरस्कार उनकी ही सरकार ने दिया है। यूपी सरकार अमरोहा में उनके नाम से स्टेडियम बनवा रही है। लेकिन बोलते बोलते जैसे मोदी को कुछ याद आया हो। उन्होंने अपना लहजा बदलते हुए कहा क्या आप इस देशद्रोही (सांसद दानिश अली) को संसद में जाने देंगे। दरअसल, यहां बताना जरूरी है कि दानिश अली के खिलाफ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल संसद के अंदर किया था। बाद में भाजपा को इसके लिए खेद जताना पड़ा। फिर भाजपा ने रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया। दानिश अली को कांग्रेस ने अमरोहा से खड़ा किया है।

कांग्रेस का घोषणापत्र 5 अप्रैल को आया था। मोदी ने 6 अप्रैल से ही कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग से जोड़कर इसे मुसलमानों के लिए बनाया गया घोषणपत्र करार दिया। मोदी ने कहा था-  “मुस्लिम लीग के समान एक ऐतिहासिक विचारधारा को दर्शाते हुए, घोषणापत्र वामपंथी विचारधाराओं से काफी प्रभावित है। कुल मिलाकर, कांग्रेस समसामयिक मुद्दों को संबोधित करने में विफल रही है और 21वीं सदी में भारत का नेतृत्व करने के लिए अयोग्य है।”

देश से और खबरें

मोदी मुस्लिमों पर अटैक इलाके और वहां की हिन्दू-मुस्लिम आबादी के हिसाब से करते हैं। मसलन दक्षिण भारत के राज्यों में जब भी मोदी की रैली हुई, उसमें सिर्फ विकास और कांग्रेस के कथित भ्रष्टाचार की बातें थीं। वहां मुसलमानों से हिन्दुओं को डराने की बातें गायब थीं। लेकिन उत्तर भारत की अधिकांश रैलियों में मोदी ने हिन्दुओं को मुसलमानों से डराने में कोई कमी नहीं छोड़ी। हालांकि वो कांग्रेस को बीच में लाकर अपनी बात कहते हैं लेकिन निशाने पर मुस्लिम ही होते हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें