लोकसभा चुनाव का तीन चरण पूरा हो चुका है। लेकिन भाजपा के लोग शिकायत कर रहे हैं कि माहौल नहीं बन रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर मोदी का माहौल बना हुआ है, लेकिन जैसे ही मतदान का कोई चरण आता है, भाजपा नेताओं को ग्राउंड से माहौल की सूचना कुछ और ही आती है। यूपी में सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। केंद्र की सरकार का फैसला भी वहीं से होना है। मंगलवार को वहां तीसरे चरण का मतदान हुआ, कुल 57.34% वोट पड़े। 2019 में तीसरे फेस में 60 फीसदी वोट पड़े थे। इस तरह पिछले दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। जबकि मोदी ने मुसलमानों को टारगेट करने वाले सबसे ज्यादा भाषण उत्तर भारत और खासकर यूपी में दिए हैं।
मोदी-मंडली के मुस्लिम विरोधी बयान बढ़े, लेकिन चुनाव में माहौल क्यों नहीं बन रहा?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मुस्लिमों के खिलाफ या उन्हें टारगेट करते हुए पीएम मोदी और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बयान लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन खासतौर पर उत्तर भारत में माहौल नहीं बन पा रहा। अभी तक तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं लेकिन अगर वोट प्रतिशत पर अगर कीजिए तो यूपी और बिहार में कम वोट पड़े। इसे क्या माना जाए। विश्लेषकों का कहना है कि मोदी ने मुस्लिम विरोधी नैरेटिव खड़ा करने की कोशिश काफी की लेकिन वो उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगे नहीं जा पाया। मोदी का 7 मई का भाषण इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जानिए इस पूरे मामले कोः
