लोकसभा चुनाव का तीन चरण पूरा हो चुका है। लेकिन भाजपा के लोग शिकायत कर रहे हैं कि माहौल नहीं बन रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर मोदी का माहौल बना हुआ है, लेकिन जैसे ही मतदान का कोई चरण आता है, भाजपा नेताओं को ग्राउंड से माहौल की सूचना कुछ और ही आती है। यूपी में सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। केंद्र की सरकार का फैसला भी वहीं से होना है। मंगलवार को वहां तीसरे चरण  का मतदान हुआ, कुल 57.34% वोट पड़े। 2019 में तीसरे फेस में 60 फीसदी वोट पड़े थे। इस तरह पिछले दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। जबकि मोदी ने मुसलमानों को टारगेट करने वाले सबसे ज्यादा भाषण उत्तर भारत और खासकर यूपी में दिए हैं।