कुवैत की बिल्डिंग में आग लगने से मारे गए 46 भारतीयों के शव भारत आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश केरल के थे। केरल में सीपीएम की सरकार है। केंद्र की मोदी सरकार ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को कुवैत जाने से रोक दिया। केरल सरकार उन्हें कुवैत में राहत कार्य, मुआवजा आदि दिलाने में मदद के लिए भेजना चाहती थी। लेकिन एनडीए सरकार ने वीना जार्ज की यात्रा को मंजूरी नहीं दी।