क्या चीनी सेना ने लद्दाख में घुस कर भारतीय ज़मीन पर कब्जा कर लिया है? केंद्र सरकार इस सवाल पर अभी भी गोलमोटल जवाब ही दे रही है। वह इसे न स्वीकार कर रही है, न इनकार। उल्टे इस सवाल को पूछने वाले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को ही निशाने पर ले रही है और उन्हें कटघरे में खड़ा करते हुए कई तरह के सवाल कर रही है।
भारतीय इलाक़े पर चीनी कब्जे के सवाल पर सरकार का जवाब गोलमोल, निशाने पर राहुल
- देश
- |
- 10 Jun, 2020
क्या चीन की सेना ने लद्दाख में घुस कर भारतीय ज़मीन पर कब्जा कर लिया है? केंद्र सरकार इस सवाल पर अभी भी गोलमोटल जवाब ही दे रही है।
