प्रधानमंत्री मोदी रविवार को आरएसएस मुख्यालय पहुंचे। यह अपनी तरह का पहला दौरा है, जब कोई प्रधानमंत्री वहां पहुंचा है। इससे पहले मोदी दीक्षाभूमि भी गए, जहां डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर संघ के प्रतिपदा कार्यक्रम के लिए नागपुर पहुंचे हैं। हालांकि मोदी के इस दौरे का मकसद राजनीति से अलग नहीं है।