झारखंड में भीड़ की पिटाई से मारे गए तरबेज़ अंसारी की हत्या इस साल होने वाली कोई पहली घटना नहीं है। वेबसाइट फ़ैक्टचेकर.इन के मुताबिक़, नफ़रत के आधार पर अपराध को अंजाम देने का इस साल यह 11वाँ मामला है। इन घटनाओं में अब तक 4 लोग मारे जा चुके हैं और 22 लोग घायल हुए हैं।