बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपना बयान क्यों बदला? क्या उसने पहले किसी दबाव में आरोप लगाया था या फिर अब कुछ और बात हो गई? ऐसे ही उठते सवालों के बीच अब उस नाबालिग महिला पहलवान के पिता की सफ़ाई आई है। उन्होंने इन दोनों बयानों के लिए खुद पर ही ज़िम्मेदारी ली है यानी उन दोनों ही बयानों को लिए उन्होंने किसी को दोष नहीं दिया।