कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की नागरिकता के मुद्दे को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राहुल को नोटिस भेजकर उनसे इस मुद्दे पर स्थिति साफ़ करने को कहा है और 15 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गाँधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है जबकि कांग्रेस ने इस बात को पूरी तरह बकवास बताया है। लोकसभा चुनाव के मौक़े पर केंद्र की ओर से राहुल गाँधी को नोटिस भेजे जाने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है?