ऐसे समय जब नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ पूरे देश में ज़बरदस्त आन्दोलन चल रहा है, सरकार ने अपनी सफ़ाई पेश की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर तमाम विवादस्पद मुद्दों पर जवाब दिए हैं। सरकार ने बिन्दुवार जवाब देकर लोगों की आशंकाओं को शांत करने की कोशिश तो की ही है, विपक्ष पर अपने हमलों को उचित ठहराने का प्रयास किया है।