केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार रात को अनलॉक 5 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसमें बड़ी बात यह है कि 15 अक्टूबर से सिनेमा घरों को खोलने का फ़ैसला किया गया है। इसके अलावा कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर जो थियेटर्स, मल्टीप्लेक्सेस हैं, उन्हें भी खोला जाएगा लेकिन इनके संचालक 50 फ़ीसदी सीटों की ही बुकिंग कर सकेंगे। इसे लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय दिशा-निर्देश जारी करेगा। अनलॉक 5 की गाइडलाइंस 1 अक्टूबर से लागू होंगी।