जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ़्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला को गिरफ़्तार कर लिया गया है। राज्य पुलिस ने सोमवार की शाम एहतियात बरतने के लिए यह कदम उठाया है ताकि राज्य में कोई गड़बड़ न फैले। इसके पहल रविवार की रात इन दोनोें नेताओं को नज़रबंद किया गया था।  

नज़रबंद किए जाने के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की 
थी। उमर ने कहा कि हमें नहीं मालूम कि कश्मीर के लोगों के लिए क्या चल रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा। उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने की भी अपील की है।