मथुरा शाही ईदगाह को लेकर हिन्दू संगठनों का नया आंदोलन सरकार के लिए नई चुनौती बन गया है। अखिल भारत महासभा और अन्य हिंदू संगठनों ने आज मंगलवार 6 दिसंबर को ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने और सरयू, सोरो और काशी से जल लाकर यहां चढ़ाने की घोषणा की है। इस घोषणा के मद्देनजर सरकार ने यहां सैकड़ों की तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है। ड्रोन से ईदगाह पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने ईदगाह की तरफ कांवड़ लेकर बढ़ रहे एक युवक को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने उसकी पहचान हिंदूवादी नेता सौरव शर्मा के रूप में बताई है। वो आगरा का रहने वाला है। फिलहाल हिंदू संगठनों की योजना विफल हो गई है लेकिन यह विवाद बढ़ने वाला है।
क्या है मथुरा विवाद, हिन्दू संगठनों ने क्यों शुरू की मुहिम
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मथुरा में शाही ईदगाह मसजिद को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है। हिन्दू संगठनों ने आज मंगलवार को यहां जलाभिषेक करने और हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी। पुलिस ने एक हिंदू नेता को हिरासत में लेकर हिंदू संगठनों की योजना विफल कर दी है लेकिन यह विवाद बढ़ने वाला है। जानिए, पूरा घटनाक्रमः
