जस्टिस मार्कंडेय काटजू एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होने जहाँ विपक्षी दलों को साँप-बिच्छू और गोजर बताया है, वही नरेंद्र मोदी को रावण क़रार दिया है। मौका था शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विपक्षी दलों का जमावड़ा। यूँ तो इस रैली में लगभग 25 विपक्षी दलोें के नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और उन्हें चुनाव में हटाने की बात कही, पर जस्टिस काटजू ने किसी को नहीं बख़्शा।