केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की अपील पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर-घर गए थे, क्या तब उन्होंने कोरोना के किसी प्रोटोकॉल को माना था।
मांडविया के पत्र पर कांग्रेस बोली- भारत जोड़ो यात्रा से घबराई बीजेपी
- देश
- |
- 21 Dec, 2022
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर-घर गए थे, क्या तब उन्होंने कोरोना के किसी प्रोटोकॉल को माना था।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से डरकर और आम लोगों का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी इस तरह के सवाल उठा रही है।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा असर हुआ है और इसलिए केंद्रीय मंत्री मांडविया को तैनात किया गया है।