केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की अपील पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर-घर गए थे, क्या तब उन्होंने कोरोना के किसी प्रोटोकॉल को माना था।