असम राइफल्स ने इंफाल में एक प्रभावशाली नागरिक समाज समूह, मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) के समन्वय समिति के प्रमुख के खिलाफ राजद्रोह और मानहानि का मामला दर्ज किया है। एक रक्षा सूत्र ने कहा कि 10 जुलाई को COCOMI के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। क्योंकि संगठन ने लूटे गए "हथियार नहीं सौंपने" का आह्वान लोगों से किया था।