उत्तरप्रदेष के महाबली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में दीनदयाल विश्वविद्यालय के कुलपति को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़कर पीटा। ग़नीमत है कि उनकी जान बच गयी। शुक्रवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  कार्यकर्ताओं ने कुलपति के कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। दरवाजा उखाड़कर फेंक दिया। इसके बाद कुलपति  और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए पुलिसवालों से भी मारपीट की।बाद में पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर परिषद  कार्यकर्ताओं को खदेड़ा।