मणिपुर के हालात बदतर हैं। केंद्र सरकार बस दिशा निर्देश जारी कर चुप बैठ गई है। भाजपा का शासन है, लेकिन हिंसा का इतना भयावह रूप इस राज्य में कभी नहीं देखा गया था। एक सैन्य अधिकारी ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपना ट्वीट टैग करते हुए कहा है कि यह स्टेट अब स्टेटलेस हो गया है। पूर्व सेना प्रमुख वीपी मलिक ने उस सैन्य अधिकारी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सरकार से फौरन कदम उठाने को कहा है।
मणिपुरः पूर्व आर्मी अफसर का ट्वीट- लीबिया, लेबनान, सीरिया जैसी स्थिति
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मणिपुर के हालात पर पूर्व सैन्य अधिकारी के ट्वीट ने पूर्व आर्मी चीफ वीपी मलिक का ध्यान खींचा है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि उस पूर्व सैन्य अधिकारी ने मणिपुर के हालात बहुत खराब बताए हैं। उच्चतम स्तर पर इस पर ध्यान दिया जाए। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी मणिपुर को जलता हुआ छोड़कर विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।
