The Manipur Patriotic Party’s General Secretary (Org), Naorem Mohen blamed the Congress Party for being the root cause of the present crisis in the northeastern hill state. Writes an open letter to Rahul Gandhi.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 25, 2023
Jairam Ramesh should read it out to him… https://t.co/97CLazFWZP
भारतीय जनता पार्टी से मणिपुर सम्भाले नहीं संभल रहा
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 26, 2023
स्थिति लगातार बिगड़ रही है - और इन लोगों के लिए अभी भी झूठ फैलाना ज़्यादा ज़रूरी है?
पहले इंडिया टुडे ने एक खबर चलायी कि मणिपुर पेट्रियोटिक पार्टी के संगठन महासचिव नाओरेम मोहन ने कांग्रेस को मणिपुर में भड़की हिंसा का…
सुप्रिया ने लिखा है- ...तो अपनी नाकामियों का ठीकरा कहीं और मत फोड़िये। मणिपुर आपकी नाक के नीचे जल रहा है और आपको झूठी खबरें फैलाने से फ़ुरसत नहीं है? गृहमंत्री और प्रधानमंत्री जी थोड़ी तो शर्म कीजिए। Your desperation is despicable.
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस नई जन्मी पार्टी और अमित मालवीय के ट्वीट को लेकर सवाल किए हैं। भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला-
Have Some Shame, India Today
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 26, 2023
मणिपुर हिंसा के जिम्मेदार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सवाल पूछने की जगह:---
- रातों रात BJP IT CELL के साथ मिलकर एक फर्जी Political Party Manipur Patriotic Party को जन्म दिया गया
- BJP कार्यकर्ता Naorem Mohen को उस पार्टी का महासचिव बना दिया गया… https://t.co/UOBTFUMIYg pic.twitter.com/otaNo8zBoD
कांग्रेस का पोस्टर और खड़गे का बयान
कांग्रेस ने मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर आज सोमवार को फिर तीखा हमला बोला। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर आज एक पोस्टर जारी कर पीएम मोदी से कहा - अगर देश-विदेश की यात्रा से फुर्सत मिल गई हो तो मणिपुर पर ध्यान दे दीजिए।
.@narendramodi जी,
— Congress (@INCIndia) June 26, 2023
देश-विदेश की यात्रा करके फ़ुर्सत मिल गई हो तो अब मणिपुर पर ध्यान दे दीजिए। pic.twitter.com/hw0TBg2Ncv
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सोशल मीडिया पर लिखा है - ऐसी ख़बर चल रही है कि, आख़िरकार मणिपुर पर गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी जी से बात की है। पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा। पूरा देश उनकी "मणिपुर की बात" सुनने का इंतज़ार कर रहा है।
खड़गे ने लिखा है- सुरक्षा बलों की मदद से ब्लॉकेड ख़त्म करे। राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलकर और सुरक्षित रखकर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे। प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज बिना देरी किए तैयार किया जाना चाहिए। घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त है।
अंत में खड़गे ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार का कोई भी प्रोपेगेंडा, मणिपुर हिंसा में उनकी घोर विफलताओं पर पर्दा नहीं डाल सकता।
अपनी राय बतायें