भाजपा समर्थक एक नई जन्मी पार्टी ने मणिपुर के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। इस नई पार्टी 'मणिपुर पेट्रियोटिक पार्टी' ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है, उसके लिए दरअसल कांग्रेस ही जिम्मेदार है। इंडिया टुडे ने उस पत्र के आधार पर बाकायदा एक खबर भी चला दी। फौरन ही भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय समेत इंडिया टुडे की उस रिपोर्ट को शेयर करने लगे। कांग्रेस ने फौरन उस नई पार्टी की पड़ताल कर डाली। आगे की किस्सा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से सुनिए।