भारतीय सेना ने आज रविवार को मणिपुर के इथम गांव में 1,200 से अधिक लोगों की महिला नेतृत्व वाली भीड़ से घिरे होने के बाद एक दर्जन आतंकवादियों को रिहा कर दिया। सेना ने एक बयान में कहा कि उसने लगभग एक दिन तक चले गतिरोध को खत्म करने के लिए नागरिकों की जान जोखिम में नहीं डालने और आतंकवादियों को रिहा करने का फैसला किया है। इन 12 मैतेई उग्रवादियों का संबंध कांगलेई यावोल कन्ना लुप (KYKL) से है।
मणिपुरः सैकड़ों की भीड़ ने सेना के कब्जे से 12 आतंकी छुड़ाए
- देश
- |
- |
- 25 Jun, 2023
मणिपुर में एक अप्रत्याशित घटना में सैकड़ों की भीड़ ने सेना के कब्जे से 12 आतंकी छुड़ा लिए हैं। सेना ने खून खराबा होने से बचाने के लिए उन आतंकियो ंको छोड़ दिया। इस तरह की मणिपुर में पहली घटना है जब सैकड़ों की भीड़ ने आतंकी छुड़ा लिए हों।
