कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन के दौरान आधी रात को हुड़दंग करने के मामले में ममता बनर्जी ने वामपंथी दल और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अस्पताल परिसर में हुई तोड़फोड़ में माकपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं का हाथ होने का आरोप लगाया।