राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के सभापति को पत्र लिखकर कहा है कि बाहरी सुरक्षा बलों को संसद से हटाया जाए। उन्होंने संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के कथित उत्पीड़न का ज़िक्र किया है। उन्होंने खास तौर पर लॉबी में तैनात बाहरी सुरक्षा बलों को लेकर यह ख़त लिखा है।