राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के सभापति को पत्र लिखकर कहा है कि बाहरी सुरक्षा बलों को संसद से हटाया जाए। उन्होंने संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के कथित उत्पीड़न का ज़िक्र किया है। उन्होंने खास तौर पर लॉबी में तैनात बाहरी सुरक्षा बलों को लेकर यह ख़त लिखा है।
खड़गे ने राज्यसभा सभापति को लिखा- संसद से बाहरी सुरक्षा बल हटाए जाएँ
- देश
- |
- 14 Dec, 2021
अगस्त महीने में संसद में महिला सांसदों के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की के मामले का हवाला देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों मांग की कि संसद से बाहरी सुरक्षा बलों को हटाया जाए?

खड़गे ने अपने पत्र में 11 अगस्त, 2021 की एक घटना का हवाला दिया जब विपक्षी सांसदों पर दिल्ली पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया और उन्हें परेशान किया गया था।