कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में बिगड़ते हालात को लेकर पीएम मोदी पर उनके ही 'विभाजनकारी' नारे से हमला किया है। खड़गे ने कहा है कि 'ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ़ है'। मणिपुर के हालात ऐसे हैं कि ग़ुस्साई भीड़ ने मुख्यमंत्री के आवास पर धावा बोलने की कोशिश की। कई बीजेपी विधायकों के आवास पर तोड़फोड़, आगजनी की गई। जिरीबाम जिले में हिंसा की लहरें राजधानी इंफाल तक पहुंच गई हैं। इसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट को बंद कर दिया गया।
खड़गे का मोदी पर हमला- 'ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ़ है'
- देश
- |
- |
- 17 Nov, 2024
3 मई 2023 से मणिपुर में मैतेई और कुकी-ज़ो समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष में 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जानिए, मणिपुर में हालात को लेकर पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ़ हैं' के नारे से कैसे हमला किया।

इधर, प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र चुनाव में ध्रुवीकरण के लिए 'एक हैं तो सेफ़ हैं' का नारा दे रहे हैं। मणिपुर हिंसा से पीएम मोदी के नारे को जोड़ते हुए खड़गे ने रविवार को कहा कि 'न तो मणिपुर एकजुट है और न ही भाजपा की डबल इंजन सरकारों में यह सुरक्षित है।'