भारत को हमलावर और कश्मीर पर हमला कर ज़बरन कब्जा करने वाला देश बताने की क़ीमत अब मलेशिया को चुकानी पड़ रही है। मोदी सरकार ने मलेशिया से नाराज़ होकर उससे पाम आयल ख़रीदने पर एक तरह का प्रतिबंध लगा दिया है। मोदी सरकार ने अनौपचारिक तौर भारतीय व्यापारियों को मलेशिया से पाम आयल ख़रीदने से मना किया है।