भारत को हमलावर और कश्मीर पर हमला कर ज़बरन कब्जा करने वाला देश बताने की क़ीमत अब मलेशिया को चुकानी पड़ रही है। मोदी सरकार ने मलेशिया से नाराज़ होकर उससे पाम आयल ख़रीदने पर एक तरह का प्रतिबंध लगा दिया है। मोदी सरकार ने अनौपचारिक तौर भारतीय व्यापारियों को मलेशिया से पाम आयल ख़रीदने से मना किया है।
भारत को कश्मीर में हमलावर बताने की कीमत चुका रहा है मलेशिया?
- देश
- |
- 15 Feb, 2020
भारत को कश्मीर में आक्रामक बताने की वजह से नई दिल्ली ने मलेशिया से पाम ऑयल खरीदना बंद कर दिया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।
