तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की कहानी जिस तरफ बढ़ रही है, उससे लगता है कि उन्हें घेरने की भाजपाई कोशिश नाकाम हो रही है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत में कहा था कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने की बजाय रिश्वत और गिफ्ट लिये। निशिकांत दूबे ने मात्र सीईओ और वकील दर्शन हीरानंदानी के एफिडेविट के आधार पर सवाल लगाए थे। वकील दर्शन ने लोकसभा की आचार समिति को जो शपथपत्र सौंपा, उसमें तीन नाम थे। ये हैं- शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी (एसएएम) के मैनेजिंग पार्टनर शार्दुल श्रॉफ उनकी पत्नी पल्लवी श्रॉफ और जानी-मानी आर्थिक पत्रकार सुचेता दलाल। पल्लवी श्राफ भारत के पूर्व चीफ जस्टिस पी एन भगवती की बेटी हैं। एसएएम भारत की जानी मानी लॉ फर्म है।