सवाल पूछने के बदले कथित तौर पर पैसे लेने के मामले में लोकसभा की आचार समिति की बैठक में ही हंगामा हो गया। आरोपों का जवाब देने के लिए आचार समिति यानी इथिक्स पैनल के सामने पेश तो हुईं, लेकिन कुछ देर बाद ही वह बैठक से तमतमाई हुई बाहर निकल गईं। महुआ और पैनल में शामिल विपक्षी दलों के सदस्यों ने व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने के आरोप लगाए। इन आरोपों पर आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने अपनी जिरह के दौरान सहयोग नहीं किया और सवालों का सामना करने से बचने के लिए बाहर चली गईं।
अनैतिक सवाल का आरोप लगा एथिक्स पैनल की बैठक से निकलीं महुआ
- देश
- |
- 2 Nov, 2023
महुआ मोइत्रा लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश तो हुईं, लेकिन उन्होंने समिति पर ही बड़ा आरोप जड़ दिया है। जानिए, आख़िर क्या हंगामा हुआ।

लोकसभा का इथिक्स पैनल महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि महुआ ने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली और अन्य लाभ लिया। हालाँकि महुआ ने कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों का खंडन किया है, लेकिन उन्होंने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को अपना संसदीय लॉगइन आईडी पासवर्ड देने की बात स्वीकार की है। एथिक्स कमेटी ने दस्तावेजों और सबूतों के साथ तीन मंत्रालयों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उन्हें तलब किया।