सवाल पूछने के बदले कथित तौर पर पैसे लेने के मामले में लोकसभा की आचार समिति की बैठक में ही हंगामा हो गया। आरोपों का जवाब देने के लिए आचार समिति यानी इथिक्स पैनल के सामने पेश तो हुईं, लेकिन कुछ देर बाद ही वह बैठक से तमतमाई हुई बाहर निकल गईं। महुआ और पैनल में शामिल विपक्षी दलों के सदस्यों ने व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने के आरोप लगाए। इन आरोपों पर आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने अपनी जिरह के दौरान सहयोग नहीं किया और सवालों का सामना करने से बचने के लिए बाहर चली गईं।