तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मान लिया है कि उन्होंने संसद लॉगइन और पासवर्ड दर्शन हीरानंदानी को दिया था। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पैसे और गिफ्ट लेने के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने इस सवाल का जवाब भी दिया है कि दर्शन हीरानंदानी को संसद लॉगइन आईडी और पासवर्ड क्यों दिया था। उन्होंने कहा है कि हीरानंदानी उनके दोस्त हैं और उन्होंने संसद में पूछे जाने वाले सवाल को उनके कार्यालय में किसी से टाइप कराने के लिए लॉगइन पासर्वड दिया था। तो सवाल है कि क्या उन लॉगइन पासवर्ड से हीरानंदानी अपनी पसंद के सवाल नहीं पूछ सकते थे?
महुआ ने माना- 'मैंने हीरानंदानी को लॉगइन पासवर्ड दिया'; पर क्यों?
- देश
- |
- 28 Oct, 2023
सवाल पूछने के बदले कथित तौर पर पैसे लेने के आरोपों पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पहली बार खुलकर जवाब दिया है। जानिए, उन्होंने क्या सफाई दी और अडानी पर क्या आरोप लगाया।

महुआ मोइत्रा ने ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब इंटरव्यू में दिये हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद पहली बार विस्तृत जवाब दिया है। उन्होंने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में कहा, 'दर्शन हीरानंदानी के कार्यालय में किसी ने वह प्रश्न टाइप किया जो मैंने संसद की वेबसाइट पर दिया था। प्रश्न डालने के बाद वे मुझे जानकारी देने के लिए फोन करते और मैं सभी सवालों को एक बार में पढ़ जाती क्योंकि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहती हूं। सवाल डालने के बाद मेरे मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आता है। मैं वह ओटीपी दूँ तो ही सवाल सबमिट किया जाता है। इसलिए, यह आरोप कि दर्शन मेरी आईडी पर लॉगइन कर खुद के प्रश्न पूछे, हास्यास्पद है।'