सोमवार को तीन राज्यों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। इस मौके पर कांग्रेस विपक्षी दलों की एकजुटता दिखा कर मोदी सरकार की नींद हराम करने की तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के नहीं आने से संदेश यही जा रहा है कि विपक्षी एकता की दिशा में अभी बहुत काम होना बाक़ी है।