राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि वह मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें 'नाटकबाजी' बंद करनी होगी। मणिपुर हिंसा के मामले में चर्चा कराने की मांग को लेकर हो रहे हंगामे के बीच ही सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। इसी मुद्दे पर लोकसभा भी पहले 12 बजे तक के लिए और बाद में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।