लोकसभा ने बुधवार को तीन संशोधित आपराधिक विधेयक पारित कर दिए। विधेयकों में भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) (बीएसबी) 2023 शामिल हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपराधिक विधेयकों और निचले सदन में मौजूद अधिकांश सांसदों पर बात की। सदन ने ध्वनिमत से विधेयकों के पक्ष में मतदान किया। ये विधेयक तब पारित हुए हैं जब लोकसभा और राज्यसभा में 143 विपक्षी सांसद पिछले कुछ दिनों में निलंबित कर दिए गए हैं।