लोकसभा ने बुधवार को तीन संशोधित आपराधिक विधेयक पारित कर दिए। विधेयकों में भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) (बीएसबी) 2023 शामिल हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपराधिक विधेयकों और निचले सदन में मौजूद अधिकांश सांसदों पर बात की। सदन ने ध्वनिमत से विधेयकों के पक्ष में मतदान किया। ये विधेयक तब पारित हुए हैं जब लोकसभा और राज्यसभा में 143 विपक्षी सांसद पिछले कुछ दिनों में निलंबित कर दिए गए हैं।
सांसद निलंबन के बीच लोकसभा में 3 आपराधिक कानून विधेयक पास
- देश
- |
- 20 Dec, 2023
संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों के निलंबन के बीच तीनों संशोधित आपराधिक विधेयक पर बड़ा फ़ैसला हो गया। जानिए, क्या फ़ैसला लिया गया।

आईपीसी, सीआरपीसी, भारतीय साक्ष्य अधिनियम का ज़िक्र करते हुए शाह ने कहा, 'नए आपराधिक कानून बिल लोगों को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त करेंगे। तीनों क़ानून अंग्रेजों के जमाने में बने थे। जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते, देश में ब्रिटेन के कानून जारी रहेंगे। इन क़ानूनों की वजह से महामहिम, लंदन गजट, ब्रिटिश क्राउन और बैरिस्टर शब्दों का इस्तेमाल भारत में जारी है।'