लोकसभा में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास कर दिया गया। लंबी बहस के बाद हुए मतदान में बिल के पक्ष में 367 और ख़िलाफ़ में 67 मत पड़े। इस बिल को राज्यसभा से एक दिन पहले ही पास कर दिया गया था। इस बिल के प्रावधानों के तहत अनुच्छेद 35 ए ख़त्म कर दिया जाएगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, लद्दाख में नहीं। इसे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में पास
- देश
- |
- 6 Aug, 2019
राज्यसभा के बाद लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पारित कर दिया गया है। इसके तहत अनुच्छेद 35 ए ख़त्म कर दिया जाएगा।
