लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर होने वाले सघन प्रचार अभियान का समापन हो गया था लेकिन गुरुवार को तमाम दलों ने सोशल मीडिया पर अपने अभियान को चलाया। सात चरणों के चुनाव का पहला चरण 21 राज्यों की 102 सीटों पर हो चुका है। इस बार सीटें तो कम हैं लेकिन स्टेक बहुत हाई है।