गोपाल राय
आप - बाबरपुर
जीत
गोपाल राय
आप - बाबरपुर
जीत
रमेश बिधूड़ी
बीजेपी - कालकाजी
हार
संदीप दीक्षित
कांग्रेस - नई दिल्ली
हार
प्रवेश सिंह वर्मा
बीजेपी - नई दिल्ली
जीत
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर होने वाले सघन प्रचार अभियान का समापन हो गया था लेकिन गुरुवार को तमाम दलों ने सोशल मीडिया पर अपने अभियान को चलाया। सात चरणों के चुनाव का पहला चरण 21 राज्यों की 102 सीटों पर हो चुका है। इस बार सीटें तो कम हैं लेकिन स्टेक बहुत हाई है।
दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की 7 सीटों, असम और बिहार की 5-5 सीटों पर मतदान होगा। छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 3-3 सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट है।
प्रमुख दावेदारों में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), भाजपा के तेजस्वी सूर्या (कर्नाटक), हेमा मालिनी और अरुण गोविल (उत्तर प्रदेश), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वायनाड) और शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), साथ ही कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी कड़े मुकाबले में शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के हालातः प्रदेश में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा - राजनांदगांव, जहां कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल लड़ रहे हैं, कांकेर (एसटी), और महासमुंद। भाजपा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित प्रमुख नेताओं की रैलियां हुई थीं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने अपनी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कमान संभालते हुए देखा। भाजपा कार्यकर्ताओं के दिलोदिमाग से अभी विधानसभा चुनाव जीतने की खुमारी उतरी नहीं है। यहां कांग्रेस खामोशी से चुनाव लड़ रही है। देखना है कि मतदाताओं का रुख क्या रहता है।
पश्चिम बंगाल के हालातः इस चरण में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। बालुरघाट में भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और मौजूदा सांसद सुकांत मजूमदार और राज्य मंत्री बिप्लब मित्रा के बीच कड़ी टक्कर है। दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 47 उम्मीदवारों में से तीन महिलाएं हैं। दार्जिलिंग सीट से मौजूदा सांसद राजू बिस्ता समेत कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। टीएमसी ने पूर्व नौकरशाह गोपाल लामा को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने मुनीश तमांग को उम्मीदवार बनाया है। यहां पर भाजपा किसी भी तरह टीएमसी का किला भेदना चाहती है। उसने कई स्थानीय मुद्दों का उठाया है और प्रचार में टीएमसी से आगे है।
केरल में गृह मंत्री अमित शाह, एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित विभिन्न प्रमुख नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। राज्य की 20 सीटों के लिए कुल 194 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ एलडीएफ, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए महत्वपूर्ण लड़ाई है। हालांकि इस लड़ाई में एनडीए कहीं नहीं ठहर पा रही है। तिरुअंन्तपुरम में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को कांग्रेस के शशि थरूर के मुकाबले भाजपा ने इसे हॉट सीट बनाने की कोशिश की है लेकिन भाजपा स्थानीय मुद्दों का मुकाबला राष्ट्रीय मुद्दों से कर रही है जो मतदाता पचा नहीं पा रहे हैं।
कर्नाटक के हालातः सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन के बीच सीधा चुनावी मुकाबला होने जा रहा है। राज्य में 14 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें सभी 14 सीटों पर कांग्रेस, 11 सीटों पर भाजपा लड़ रही है और तीन सीटों - हासन, मांड्या और कोलार पर उसकी सहयोगी जेडीएस लड़ रही है।
दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों-भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में शुक्रवार को मतदान होगा।इन सभी सीटों पर एनडीए के साथ गठबंधन में शामिल जेडीय) के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि तीन कांग्रेस के और दो आरजेडी के उम्मीदवार हैं। दो सीटों पर कांग्रेस और जेडीयू के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि एक सीट पर जेडीयू का मुकाबला आरजेडी से होगा। पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय लड़ाई है। पूर्णिया में जेडीयू के संतोष कुशवाहा का मुकाबला आरजेडी की बीमा भारती और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से है। पप्पू यादव स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि आरजेडी ने पहली बार जेडीयू के खिलाफ बीमा भारती को मैदान में उतारा है। पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव-भारती के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। पूर्णिया में सिर्फ पप्पू यादव ही लड़ते दिख रहे हैं। यहां पर तेजस्वी की रैली फ्लॉप रही है।
किशनगंज में कांग्रेस के मोहम्मद जावेद जेडीयू के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल इमान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। त्रिकोणीय मुकाबले में किसी का पलड़ा भारी नहीं कहा जा सकता। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने AIMIM के अख्तरुल ईमान को हराकर जीत हासिल की थी।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें