बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नाम आने और मुंबई अंडरवर्ल्ड में नये डॉन के रूप में स्थापित होने के कुछ ही घंटों के भीतर, पंजाब का कैटेगरी-ए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक शीर्ष हत्यारे के रूप में सामने आ गया। कनाडाई पुलिस ने दावा किया कि वह खालिस्तान समर्थक नेता और भारत में आतंकवादी घोषित हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में कनाडा में हुई हत्या से भी जुड़ा है। अब आप भारतीय गोदी मीडिया के चैनलों को देखिये, जो उसे खालिस्तानियों का काल बता रहे हैं। यानी कनाडा ने जो आरोप लगाया है, उसकी पुष्टि गोदी मीडिया चैनल कर रहे हैं।
Plot twist?
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) October 14, 2024
pic.twitter.com/HHVdQTTRil
यह उस युवक के लिए जिन्दगी का दुखद मोड़ है, जिसकी मां अबोहर के दुतरांवाली की रहने वाली सुनीता बिश्नोई ने उसके लिए बड़े सपने देखे थे। यूरोपियों की तरह लॉरेंस की गोरी त्वचा के कारण, उन्होंने उसका नाम शिक्षाविद् हेनरी लॉरेंस के नाम पर रखा था, जो 1849 में पंजाब के पहले प्रशासन बोर्ड के सदस्य थे, जब अंग्रेजों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था। लॉरेंस के परिवार के पास अपने गांव में लगभग 110 एकड़ जमीन थी। माता-पिता ने उसे 1847 में हेनरी लॉरेंस द्वारा स्थापित सनावर के प्रसिद्ध लॉरेंस स्कूल में भेजने का सपना देखा।
- 15 साल से भी कम समय पहले, उसने डीएवी कॉलेज और बाद में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में छात्र राजनीति में छोटे कदम रख रहे थे।
- अब, उसे भारत में सबसे बड़े गैंगस्टर के रूप में देखा जा रहा है, जहां उसका नेटवर्क पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका और अन्य देशों तक फैला हुआ है।
- अपराध में उसकी एंट्री एक प्रतिद्वंद्वी छात्र गुट के साथ लड़ाई से शुरू हुई। आरोप है कि लॉरेंस ने एक नेता की कार में आग लगा दी थी जिसके लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया और चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल भेज दिया गया। वह पहले से ही छात्र नेता से गैंगस्टर बने अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा के प्रभाव में था।
- जेल में उनकी मुलाकात कई अन्य लोगों से हुई और फिर उन्होंने अपराध की दुनिया से पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह छोटी सी कहानी बताना जरूरी थी, ताकि जिस तरह उसे अब हिन्दुत्व का पोस्टर ब्वॉय बनाया जा रहा है, वो मौजूदा पीढ़ी के युवकों के लिए खतरनाक है।
I've been waiting for this day for so long, when someone from the Hindu community would stand up to challenge the so-called Bollywoodias. Our hero, Lawrence Bishnoi, has finally done it. 😌🔥 https://t.co/Oo1rI8A2CN
— Samriddhi Sharma (@Samriddhi_12) October 15, 2024
This Lawrence Bishnoi seems to be a fiery Hindutvaadi and an enemy of those who insult and degrade Sanatan Dharma! He's the antithesis of Maulana Modi who was marketed as a Hindu Hriday Samrat but is in actuality a rabid mullah working for the jihadists!https://t.co/ro0uYp51jX
— Ashish Joshi (@AshishJ75753510) October 14, 2024
#LawrenceBishnoiGang #LawrenceBishnoiGan #LawrenceBishnoi one-man army when it comes to the protection of Hindus, Hindutva, and our country from jihadi's, if he is let loose then no one from the mother fucking community will wag their tail against Hindus, Hindutva or the country pic.twitter.com/HVKflxtYYm
— shyamsundar (Modi Ka Parivar) (@shyamsundar_n) October 15, 2024
Lawrence Bishnoi is born to clean bollywood from jehadis.
— Dr. Ram Kishore Singh (@Ramamshyamam) October 14, 2024
Every jehadi has to pay the price.
Lawrence is a real hero. https://t.co/e3a8if4edC
एक्स पर हेमंत जादौन ने लिखा है- लॉरेंस बिश्नोई बिल्कुल सही काम कर रहे हैं। उनकी टक्कर में न कोई है और न कोई आएगा। वो बिल्कुल राष्ट्र भक्त हैं और लोगो की तरह देश द्रोही नहीं है । सरकार का काम हमारा भाई कर रहा है गलत के साथ गलत ही करता है, किसी में हिम्मत ही नहीं है ये सब करने की
#Lawrence Bishnoi बिल्कुल सही काम कर रहे हैं। उनकी टक्कर में न कोई है और न कोई आएगा। वो बिल्कुल राष्ट्र भक्त हैं और लोगो की तरह देश द्रोही नहीं है । सरकार का काम हमारा भाई कर रहा है गलत के साथ गलत ही करता है, किसी में हिम्मत ही नहीं है ये सब करने की
— Hemant Jadaun (@_hemant_jadaun) October 13, 2024
क्या सरकार के साथ संबंध है
अब अगर कनाडा सरकार के बयान को सच माना जाये तो वो उन्होंने बहुत तरीके से लॉरेंस बिश्नोई के संबंध का खुलासा किया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के सहायक आयुक्त, संघीय पुलिसिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा ब्रिगिट गौविन ने आरोप लगाया कि लॉरेंस-गोल्डी बरार गिरोह 'भारत सरकार के एजेंटों' से जुड़ा है। उन्होंने कहा- “यह (भारत) दक्षिण एशियाई समुदाय को टारगेट कर रहा है, लेकिन वे विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को टारगेट कर रहे हैं... हमने जो देखा है, आरसीएमपी नजरिये से, वे संगठित अपराधिक तत्वों का इस्तेमाल करते हैं। विशेष रूप से एक संगठित अपराध समूह - बिश्नोई समूह - द्वारा इसे सार्वजनिक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है और दावा किया गया है... हमारा मानना है कि यह समूह भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है।'' हालांकि भारत सरकार ने इस सारे आरोप को खारिज कर दिया है।मुंबई पुलिस लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी मांग रही थी। लेकिन केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश पर उसे किसी भी राज्य पुलिस या एजेंसी को बिना अनुमति नहीं सौंपा जा सकता। अभी तक सिर्फ दिल्ली पुलिस और एनआईए ने ही उससे पूछताछ की है। लेकिन शेष किसी राज्य की पुलिस या एजेंसी ने पूछताछ नहीं की है। मुंबई में सलमान खान को धमकी मिलने के बाद और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी मुंबई पुलिस ने मांग की लेकिन कस्टडी नहीं मिली। इन तथ्यों का क्या अर्थ लगाया जाय।
अपनी राय बतायें