बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नाम आने और मुंबई अंडरवर्ल्ड में नये डॉन के रूप में स्थापित होने के कुछ ही घंटों के भीतर, पंजाब का कैटेगरी-ए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक शीर्ष हत्यारे के रूप में सामने आ गया। कनाडाई पुलिस ने दावा किया कि वह खालिस्तान समर्थक नेता और भारत में आतंकवादी घोषित हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में कनाडा में हुई हत्या से भी जुड़ा है। अब आप भारतीय गोदी मीडिया के चैनलों को देखिये, जो उसे खालिस्तानियों का काल बता रहे हैं। यानी कनाडा ने जो आरोप लगाया है, उसकी पुष्टि गोदी मीडिया चैनल कर रहे हैं।