अमेरिका के न्यू जर्सी में एक हिन्दू मंदिर में मरम्मत व रखरखाव का काम इस आरोप पर रोक दिया गया कि वहां श्रम क़ानूनों का उल्लंघन हुआ, ज़बरन काम कराया गया, कम पैसे दिए गए, भारत से लोगों को मानव तस्करी के जरिए ले जाया गया। एक मजदूर के मारे जाने की खबर भी है। पीड़ित लोग दलित हैं।
अमेरिका के मंदिर में दलितों से ज़बरन काम कराने, श्रम क़ानूनों के उल्लंघन के आरोप
- देश
- |
- 13 May, 2021
अमेरिका के न्यू जर्सी में एक हिन्दू मंदिर में मरम्मत व रखरखाव का काम इस आरोप पर रोक दिया गया कि वहां श्रम क़ानूनों का उल्लंघन हुआ, ज़बरन काम कराया गया, कम पैसे दिए गए, भारत से लोगों को मानव तस्करी के जरिए ले जाया गया।

स्थानीय ऑनलाइन अख़बार एनजे.कॉम का कहना है कि न्यू जर्सी के इस बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के मंदिर में राजस्थान से ले जाए गए मजदूरों को रोज़ाना 13 घंटे काम कराया गया, उन्हें सिर्फ 1.20 डॉलर यानी लगभग 85 रुपए प्रतिदिन की दिहाड़ी दी गई। रॉबिन्सविल के स्थानीय प्रशासन ने काम रुकवा दिया है और मुकदमा दायर कर दिया है।