स्टैंडअप कॉमिडियन कुणाल कामरा को इस बार राजनीतिक मजाक महंगा पड़ा। पॉलिटिकल प्रकृति का उनका यह मज़ाक महाराष्ट्र की वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर था। निशाने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे थे। इस पर शिंदे के कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जबरदस्त तोड़फोड़ की, नारेबाजी की। आरोप है कि अराजकता फैलाने वालों ने ही जाकर पुलिस में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। महाराष्ट्र में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी संभाजी, शिवाजी और औरंगज़ेब वाला मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब यह मामला सामने आ गया है।
The biggest joke here is on Mumbai’s law and order:
— Kunal Purohit (@kunalpurohit) March 24, 2025
The guy who leads this mob walks into a police station fearlessly, registers a complaint against #KunalKamra but faces no action himself. 👏👏👏pic.twitter.com/lTyOtxptap