ऐसा लग रहा है कि एक और पड़ोसी देश इन दिनों भारत से खफा है। इन दिनों भारत के पड़ोसी देश काफी खफा नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे ताज़ा मामला है नेपाल का। पड़ोसी देश नेपाल ने भारत पर एक गंभीर आरोप लगाया है । नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली का कहना है कि “भारत नेपाल में राजशाही को वापस लाने की कोशिश कर रहा है।“
के पी शर्मा ओली ने अचानक क्यों दिया यह बयान? क्या कहीं कोई खिचड़ी पक रही है? क्या सच में भारत चाहता है कि नेपाल में राजशाही वापस लौट आए?