नागपुर हिंसा के आरोपी फहीम ख़ान के घर बुलडोजर क्यों चला? अवैध कार्रवाई की वजह से या फिर मुस्लिम होने की वजह से? किसी भी स्थिति में क्या यह कार्रवाई क़ानून के अनुसार सही है? क्या क़ानूनी प्रक्रिया का पालन हुआ? आइए, पूरे मामले को समझते हैं कि आख़िर सचाई क्या है।